केंद्रीय ग्रामीण मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परम मित्र रघुवंश प्रसाद ने आज अपने हाथ से लिख कर राजा से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली एम्स में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह को निमोनिया का दिक्कत है.बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को तगड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने आरजेडी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश प्रसाद ने आरजेडी से इस्तीफा देने की घोषणा की है। रघुवंश प्रसाद पार्टी के सभी पदों से पहले ही दे चुके हैं।राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि रघुवंश बाबू की हालत ठीक है. रघुवंश प्रसाद सिंह पर लालू प्रसाद यादव बहुत भरोसा करते थे. रघुवंश सिंह कठिन समय के दोस्त थे.
विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट.