पटना, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने सभी प्राइवेट स्कूलों, बच्चों एवं सभी अभिभावकों से केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों यानि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) को पूरी तरह पालन करने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण मार्च महीने से पूरे देश के बंद चल रहे विद्यालय 21 सितंबर से दुबारा खुल सकेंगें। फिलहाल मंत्रालय द्वारा सभी विद्यालयों को आंशिक तौर पर नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक खोलने की इजाजत दी गई है। मंत्रालय ने कहा है कि विद्यालय पढ़ाई शुरू करने के लिए अपने स्तर पर स्वतंत्र रूप से फैसला ले सकते हैं। केंद्र सरकार के निर्देशों को मानते हुये कक्षायें शिफ्ट वाइज चलेंगी। बच्चों और शिक्षकों को अलग-अलग टाइम स्लॉट से बुलाया जायेगा। कंटेंनमेंट जोन और कोरोना के लक्षण वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों या कर्मचारियों को स्कूल आने या जाने की इजाजत नहीं है। कंटेनमेंट जोन के विद्यालय भी अभी नहीं खोले जाएंगे।
- सभी बच्चों, अभिवावकों एवं शिक्षकों या कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर, पानी की बोतल, ग्लब्स इत्यादि सभी जरूरी सामान लेकर आना होगा।
- वैसे स्कुल जो कोरनटाईन सेंटर के रूप में इस्तेमाल हो चुके हैं उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज करना होगा।
- छः फीट की शारीरिक दूरी का पालन करते हुये छात्र मास्क लगा कर अध्ययन करेंगे।
- स्कूल अपने पचास प्रतिशत शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मियों को बुला सकेंगें।
- ऑनलाइन एवं डिस्टेंस लर्निंग जारी रख सकेंगें।
- थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था रखी जायेगी।
- कक्षा के बाहर भी शिक्षकों और छात्रों के बीच चर्चायें हो सकेंगीं लेकिन मॉर्निंग असेम्बली और स्पोर्ट्स एक्टिविटी अभी नहीं कर सकेंगें।राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी करने के लिए केंद्र सरकार एवं माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया.
संजय राय की रिपोर्ट.