लुधियाना ढंडारी खुर्द अधीन पडते वार्ड नंबर 28 मे मौजूद ढंडारी पुलिस चौकी के सामने सड़क बनवाने का काम इलाका पार्षद परमजीत सिंह सोनगरा की मौजूदगी में शुरू हुआ। यह सड़क बरसात की वजह से बहुत ज्यादा खराब हो गया था। इलाका पार्षद परमजीत सिंह सोनगरा ने इसकी शिकायत हलका साहनेवाल विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों को सिकायत करके बनवाने का आग्रह किया था जिसको बनाने का काम इलाका वासियो की मौजूदगी मे शुरू किया गया। बता दे शरणजीत सिंह ढिल्लों ने सड़क की खस्ता हालत की जानकारी नगर निगम के उच्चाधिकारियों को दिया और उनसे बातचीत करके सड़क बनाने का एस्टीमेट पास करवाया और सड़क बनाने का काम शुरु किया गया।
गाैरतलब है कि ढंडारी पुलिस चौकी के सामने वाली सड़क का कई सालाें से उपेक्षित होने के कारण लोगों को आने-जाने मुश्किल हो रही थी। यहां तक कि पुलिस थाने के सामने सड़क पर गड्ढे होने से पानी जमा हो जाता था और पुलिस को भी परेशानियो का सामना करना पडता था। लेकिन मंगलवार को नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण पूरा किए जाने से समस्या का हल हो गया।
इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने बताया कि सड़क पर रोजाना सैकड़ाें लोगों का आना-जाना है। जबकि साथ में पुलिस चौकी होने की वजह से मुलजिमाें को भी आने जाने में काफी परेशानी आ रही थी। इस मौके पर इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा, एसडीओ शम्मी कपूर, अकाली नेता मनमोहन सिंह हैप्पी, मीत प्रधान, अप्पू गरचा, हनी गरचा व गूरी गरचा एव वार्ड 28 इलाका निवासी मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.