इंडियन योगा एसोसिएशन के द्वारा बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पतंजलि के आचार्य अजित जी को योग पर बेहतर कार्य करने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया. जग्गी वासुदेव से लेकर स्वामी रविशंकर, पतंजलि योगपीठ, देश के अन्य उद्योग संगठनों ने मिलकर इसको उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए इंडियन योगा एसोसिएशन का संगठन बनाया, चंपारण रत्न और पतंजलि के कर्म योगी आचार्य अजीत जी को बिहार योगा एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, बिहार की योग प्रेमियों में अपार हर्ष है, कंट्री इनसाइड संवाददाता को अचार्य अजित ने बताया बताया की देश में योग का कोई राष्ट्रीय संगठन नहीं था. इसलिए आज योग को उद्योग का दर्जा दिलाने की जरुरत हैं , हमारे युवा आज बेरोजगार हैं, योग को रोजगार उद्योग बनाने की जरुरत हैं. जिससे लाखों युवा योग शिक्षक बनकर बेहतरीन जीवन जी सके.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.