बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा अगर नीतीश सरकार हमारे 20 सूत्री मांगों को नहीं मानी तो 14 सितंबर सुबह 6:00 बजे पूरे बिहार में ट्रक एसोसिएशन द्वारा सभी ट्रको को बंद कर दिया जायेगा. जेपी सेतु समेत सभी पुल को चालू किया जाय. आरा के आरोपित DTO पर FIR हो. पुलिस ट्रक को चेक न करें. देश के अन्य राज्यों की तरह सुविधा उपलब्ध कराये, 2021 तक टेक्स माफ हो. गैर कानूनी ढंग से प्राइवेट फाइनेंसर पर करवाई हो. टोल टेक्स को अबिलम्ब ख़त्म हो. बिहार में ट्रक उद्योग को उद्योग का दर्जा दे नीतीश सरकार. नगर निगम और परिषद के नाम पर टेक्स ख़त्म हो. ट्रांसपोर्ट नगर पटना में कार्यालय के लिये 5000/फिट जगह उपलब्ध कराया जाय, की प्रदेश ट्रक एशोसिएसन का कार्यालय खोला जा सके. नीतीश सरकार हमारी 20सूत्री मांगो को माने नहीं तो पुरे प्रदेश में चक्का जाम होगा. महासचिव राजेश कुमार ने कहा बिहार सरकार के दमनकारी नीतियों के विरोध में हड़ताल हो रहा है. ट्रक मालिक बर्बाद हो गए.
विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट.