रघुवंश प्रसाद के निधन पर पूरे बिहार में शोक की लहर. घर के मुख्य द्वार नीतीश कुमार, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने दुःख जताया. रघुवंश बाबू के निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. कोरोना से जंग जीतने के बाद वह घर लौटे थे. फिर रघुवंश बाबू निमोनिया के शिकार हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज कराया जा रहा था. सुबह ही खबर सामने आई थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.रघुवंश प्रसाद सिंह नहीं रहे.दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस.उनके पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने दी निधन पर. कंट्री इनसाइड न्यूज़ के संपादक कौशलेन्द्र ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि भारत नेपाल मैत्री के लिए वे लगातार पहल करते रहे उनका जाना समाजवाद के एक युग का अंत है ।