बिहार के दिग्गज नेता श्रीमान रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे। मैं उनको नमन करता हूं। रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ : पीएम ने बिहार को सौगात दी , आज एलपीजी पाइपलाइन परियोजनाओं का किया उद्घाटन.बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां बिहार चुनाव के लिए कमर कस चुकी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज बिहार में पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित तीन प्रमुख परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया .आज का दिन बिहार के लिए काफी अहम रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े तीन प्रमुख प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहें. . इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड का विस्तार और दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं. उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में इंडियन ऑयल और एचपीसीएल, पीएसयू के जरिए कमीशन किया गया है.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.