विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आज बिहार आएगी निर्वाचन आयोग की टीम.विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज बिहार दौरे पर आ रही है. बिहार विधानसभा 2020 चुनाव को लेकर यह टीम पहली बार बिहार दौरे पर आ रही है.इनमें उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्रभूषण कुमार के अलावा आयोग के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. टीम दो दिनों में बिहार के सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी के साथ बैठक करेगी. मंगलवार को भागलपुर और गया में बैठक प्रस्तावित है.आयोग की टीम का यह पहला दौरा है. माना जा रहा है कि आयोग अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव का ऐलान करेगी. 29 नवंबर को 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. सुबह साढ़े नौ बजे से एक बजे के बीच मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के जिलों की बैठक लेगी.होटल लेमन ट्री में बैठक.इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले की चुनाव तैयारियों को आयोग परखेगा. वहीं, दोपहर ढाई से पांच बजे पटना के होटल लेमन ट्री में बैठक बुलाई गई है. इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान और गोपालगंज जिले की तैयारियों की समीक्षा होगी.मंगलवार को भागलपुर के कलेक्ट्रेट समीक्षा भवन में सुबह नौ से एक बजे बीच भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले की बैठक होगी.
पुष्कर पराग की रिपोर्ट.