बिहार में विधानसभा चुनाव पास जैसे-जैसे पास आ रहे हैं वैसे-वैसे नई हलचल देखने को मिल रही है। देखा जाए तो इन दिनों सभी पार्टियों के नेता, विधायक अपने इलाकों के दौरे करने में तेज़ी से जुट गए हैं लेकिन सत्य यह भी है कि हर जगह विधायकों का स्वागत अच्छे से नहीं होता। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि भला यह हम कैसी बात कर रहे हैं तो चलिए विस्तार से बता देते हैं –
दरअसल, वैशाली जिले के महनार में JDU विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ चकेशों गांव पहुंचे। वहीं एमएलए (MLA) उमेश अपने अगले 5 साल के प्लानिंग बताते, उससे पहले ही वहां मौजूद गांव के लोगों ने उनसे पिछले पांच साल का हिसाब मांग डाला।
उधर, विधायक उमेश कुशवाहा के समर्थकों ने वहां जमा हुई भीड़ को संभालने की बहुत कोशिश की पर बात नहीं बनी और ज्यादा बिगड़ गई। हद तो तब हो गई जब चुनावी सभा में ही लोगों ने मिलकर विधायक के समर्थकों को पीट जाला। ऐसे में मामला बढ़ता हुआ देख विधायक के बॉडीगार्ड बीच-बचाव करने के लिए उतर गए।
बता दें कि ऐसी ही एक घटना हाजीपुर में भी घटी, जहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अवधेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) का उद्घाटन करने दयालपुर पहुंचे थे लेकिन लोगों के गुस्से और हंगामे के बाद गाड़ी छोड़कर वह पैदल ही वहां से भाग निकले थे।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर.