चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से कहा .. BJP बिहार में NDA का नेतृत्व करें. लेकिन चिराग पासवान अपने दिमाग के उपयोग करते हुए बीजेपी और नीतीश को लड़ाने की कोशिश की. लेकिन बीजेपी को पता है यह वही चिराग पासवान है जिनके पिता ने अपने एक वोट को अटल बिहारी वाजपेई को नहीं देकर वाजपेई की सरकार गिरा दी थी. अपने 18 वर्षों के संबंध पर बीजेपी का भरोसा है, जेपी नड्डा सहित बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने कहा कि नीतीश की अगुवाई में चुनाव होगा फिर भी चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की ताकत दिखाने का प्रयास किया. चिराग पासवान को पता है वर्तमान में उनके जो 2 विधायक हैं बीजेपी और जेडीयू का फोटो सही चुने जाते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. एनडीए में जारी गतिरोध के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना खेल दिखाने प्रयास किया है. चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है और इसी मुलाकात में उन्होंने अपना मास्टरकार्ड खेला है. चिराग पासवान ने नड्डा को सलाह दी है कि बिहार में बीजेपी को सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. अब देखना है कि चिराग के सलाह के जेपी नड्डा किस तरह से लेते हैं. चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात में स्पष्ट तौर पर कहा है कि बिहार चुनाव में बीजेपी को बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिए. चिराग ने जेडीयू के नेतृत्व की बजाय बीजेपी को नेतृत्व करने की सलाह दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा और चिराग पासवान के बीच बीती रात मुलाकात हुई है और इसमें बिहार चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा हुई है.चिराग पासवान इसके पहले भी कह चुके हैं कि बिहार में नेतृत्व किसका होगा इसका फैसला बीजेपी करें. चिराग ने अपनी तरफ से बीजेपी पर पूरा भरोसा जताया है. चिराग पासवान ने 3 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर बिहार के राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी और अब उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की है. चिराग पासवान को उम्मीद है कि अगर बीजेपी को अधिक सीटें मिलती है तो एलजेपी को इसका फायदा होगा. उसके हिस्से में अधिक सीटें आएगी. अब तक जो बातें सामने आई उसमें यह तय हुआ है कि जेडीयू अपने हिस्से से हम और बीजेपी अपने हिस्से से एलजेपी को सीट देगी. बिहार में नीतीश कुमार को ऐसे ही चाणक्य नहीं कहा जाता है, नीतीश कुमार ने रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन जी सहित अनेक बड़े यादव नेताओं को मिलाकर बिहार का एक संदेश दिया बिहार में स्थाई सरकार नीतीश कुमार ही दे सकते हैं.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.