कांग्रेस हाई कमांन द्वारा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर देश के कई राज्यों में अपने प्रदेश इंचार्ज को बदल दिया है। जिसके चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कांग्रेस हाई कमांन ने पंजाब राज्य का इंचार्ज नियुक्त किया है। हरीश रावत के पंजाब इंचार्ज बनने की ख़ुशी में मुहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब) द्वारा उनको फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुहम्मद गुलाब द्वारा हरीश रावत के साथ पंजाब के विभन्न जिलों में रह रहे प्रवासी भाईचारे के मुद्दों पर चर्चा की गई। हरीश रावत ने कहा कि प्रवासी भाईचारे को लॉक डाउन के दौरान मुहम्मद गुलाब द्वारा जिस प्रकार पंजाब में जोड़े रखा उन्हें राशन उपलब्ध करवाया और जाने के लिए साधन भी उपलब्ध कराने के साथ साथ उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाई जोकि एक प्रशंसनीय कार्य है। यह वही कर सकता है जो इनके साथ निजी तौर से जुड़ा हो और मुहम्मद गुलाब ने यह साबित किया है आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रवासी भाईचारा जो पंजाब में स्थाई रूप से रह रहे है अहम भूमिका निभायेंगे यह उन्हें विश्वास है। इस मौके पर मुहम्मद गुलाब ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पंजाब इंचार्ज बनने पर आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा पार्टी मजबुत होगी क्योंकि हरीश रावत का तजुर्बा पंजाब में कांग्रेस को बुलंदी तक पहुंचाएगा। वह अपने सभी साथियों के साथ हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलेंगे और उन्हें आश्वासन देते है कि पंजाब का प्रवासी भाईचारा पार्टी के समर्थन में दिन रात एक कर फिर से पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार लाएंगे। मुहम्मद गुलाब ने यह भी स्पष्ट किया है कि हरीश रावत के पंजाब इंचार्ज बनने पर विरोधी पार्टियां सदमे में है। इस अवसर पर मुहम्मद जहांगीर, रहमान त्यागी, गगन अरोड़ा मौजूद रहे।
निखिल दुबे की रिपोर्ट.