हरियाणा में किसानों द्वारा सड़क जाम के एलान के बाद हरियाणा पुलिस ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। ड्रोन से हाइवे की हर गतिवधि पर नजर रखी जा रही है और पुलिस के जवानों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। बस इतना ही नहीं वाटर कैनन वाहन, जेसीबी क्रेन्स, दमकल विभाग की गाड़ियों सहित पुलिस ने हर पुख्ता प्रबंध किया है ।
लोकसभा से पास हो चुके तीनों कृषि विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया गया। इन विधेयकों को लेकर हरिय़ाणा और पंजाब में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में किसान जगह-जगह सड़कों पर इकट्ठा हो गए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
हरियाणा में कृषि विधेयक के विरोध में सड़कों पर किसान उतर आए हैं।भारतीय किसान यूनियन, हरियाणा ने आज प्रदेश भर में सड़क जाम आंदोलन का आह्वान किया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे भाकियू नेताओं का दावा है कि उन्हें 17 किसान यूनियनों का समर्थन हासिल है। वहीं हरियाणा सरकार ने बातचीत की पेशकश की है लेकिन किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े हैं। बहरहाल हालात देखते हुए राज्य में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। विरोध प्रदर्शन में आढ़तिया या कमीशन एजेंट भी शामिल हुए हैं।
किसान भारी संख्या में रोहतक-पानीपत राजमार्ग पर बैठ गए हैं, जिससे राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस द्वारा किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। झज्जर जिले में भी किसानों की बैठक चल रही है। बता दें कि कृषि विधेयक लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी पास हो गया है।
निखिल की रिपोर्ट