पूर्वी चंपारण, मोतिहारी आज जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन भवन में वेबीनार के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए वेबीनार के माध्यम से अपील किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चंपारण वासियों से खासकर युवाओं से चुनाव में भागीदारी को लेकर अपील किया गया बता दे ज्यादातर संख्या में युवाओं के पास उनका वोटर कार्ड नहीं है जिनके लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा सभी को वोटर कार्ड बनवाने अपना नाम जुड़वाने को लेकर अपील किया गया।
अगर किसी का नाम निर्वाचन सूची में नहीं हो तो अपना नाम दर्ज करवा ने और आने वाले विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान सुनिश्चित करना उल्लेखनीय है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तहत जिले में स्वच्छ निष्पक्ष एवं सहभागिता पूर्ण मतदान संचालित कराने हेतु सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वेबीनार में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी एवं रोटरेक्ट क्लब सहित अन्य संस्थान के छात्र मौजूद थे उक्त कार्यक्रम स्वीप गतिविधि के तहत किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।