PM नरेंद्र मोदी आज बिहार को फिर देंगे 14 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को एक बार फिर से बिहार को कई योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी सोमवार को बिहार को 14,258 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. पीएम बिहार की जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें तीन महासेतु समेत कई सड़कें और फोर लेन रोड शामिल हैं. पीएम गांधी सेतु, विक्रमशिला सेतु के समानांतर और फुलौत के फोर लेन पुल का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 4 सड़कों की भी सौगात बिहार को मिलेगी, जिसमें आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया और कन्हौली-रामनगर शामिल है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर जिला को जो दो बड़ी सौगात देंगे उनमें विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन पुल के साथ बिहपुर से बीरपुर मिसिंग लिंक के तहत एनएच-106 और पुल निर्माण कार्य शामिल है. भागलपुर में 1116.72 करोड़ की लागत से बनने वाले विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल और 1478.40 करोड़ के लागत से बनने वाले बिहपुर से बीरपुर मिसिंग लेक के तहत एनएच-106 के सड़क और पुल निर्माण कार्य का सीधा फायदा भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को भी मिलेगा.पीएम मोदी सोमवार को पूर्णिया को भी बड़ी सौगात देंगे. पीएम जिला के एनएच-131ए का शिलान्यास करेंगे. 2300 करोड़ की लागत से 49 किलोमीटर लंबी एनएच-131ए के बनने से पूर्णिया, कटिहार से झारखंड और बंगाल की दूरी कम हो जाएगी. इसके अलावा एनएच 31 के 47.23 किमी लंबी सड़क बख्तियारपुर-रजौली खंड, 2288 करोड़ की लागत से 49 किमी लंबी नरेनपुर-पूर्णिया चार लेन सड़क, 1149.55 करोड़ की लागत से एनएच-31 के 47.23 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण, 13.5 करोड़ की लागत से एनएच-131जी के पटना रिंग रोड परियोजना में 39 किमी लंबी रामनगर-कन्हौली सड़क का 6 लेन चौड़ीकरण जैसे काम भी शामिल हैं.
अनुज मिश्रा की रिपोर्ट.