जनता दल “राष्ट्रवादी” के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने चुनाव आयोग और देश के प्रधानमंत्री से किया अपील, इस भीषण कोंरोना कॉल में चुनाव कराने का वक्त नहीं, कोरोना से बचाने के लिए जनता को बलि का बकरा न बनाया जाये. मानवता के हित में अभी किसी दल को चुनाव में नहीं जाना चाहिए. अशफाक रहमान ने नीतीश कुमार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा 100 लोग बूथ पर जाएंगे और 100 के वोट नहीं सरकार बना लेना चाहती है नीतीश सरकार. अभी मैंने किशनगंज में दौरा किया स्वतंत्रता के 75 साल बाद भी वहां चचरी का पुल है, 15 वर्ष लालू प्रसाद यादव और 15 वर्ष नीतीश कुमार ने शासन कर बिहार को एक अच्छा हॉस्पिटल भी नहीं दे पाए. जनता इन लोगों को जरूर मजा चख आएगी, 30 वर्षों के शासनकाल में विकास के नाम पर सिर्फ उद्घाटन उद्घाटन किया गया, कोरोना काल में मजदूरों को कितने बुरे तरीके से पिटाई हुई सभी ने देखा, जब कोरोना में जनता को आप किसी तरह का सुविधा नहीं दे सकते तो आपको सरकार चलाने का अधिकार नहीं.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.