अक्तूबर-नवंबर का महीना बिहार के लिए बहुत अच्छा होने वाला है क्योंकि इन्हीं महीनों में विधानसभा चुनाव जो है। वहीं, चुनाव के इस मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक सभी लगातार बिहार राज्य को नई-नई सौगात देने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं और इसी कड़ी में 21 सितंबर, 2020 को प्रधानमंत्री ने नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया।
यही नहीं, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने वाली सेवा ‘घर तक फाइबर प्रोजेक्ट’ का भी उद्घाटन कर दिया है। हालांकि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ अब यह भी जरूरी है कि देश के गांवों में अच्छी क्वालिटी, तेज रफ्तार वाला इंटरनेट भी हो।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गांव-गांव में तेज इंटरनेट पहुंचेगा तो गांव में पढ़ाई आसान होगी। और तो और गांव के बच्चे, युवा भी एक क्लिक पर दुनिया की किताबों तक, तकनीक तक आसानी से पहुंच पाएंगे।
वहीं, दूसरी ओर कृषि विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को अपने हाथ से नियंत्रण जाता हुआ दिख रहा है। बताते चलें कि पीएम मोदी ने यह साफ कह दिया है कि यह बदलाव कृषि मंडियों के खिलाफ नहीं हैं। कृषि मंडियों में जैसे काम पहले होता था, वैसे ही अब भी होगा।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.