बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को राहत नहीं मिल पायी है… जी हां, उनकी न्यायिक हिरासत अब 6 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
बता दें कि एनडीपीएस कोर्ट ने रिया की न्यायिक हिरासत को 6 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। वहीं, रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी है, जिस पर कल सुनवाई होगी। गौरतलब है कि इससे पहले 11 सितंबर, 2020 को मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने रिया, शौविक और चार (4) अन्य की जमानत याचिका को खारिज कर दी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स से जुड़े तारों की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर, 2020 को ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इससे पहले, उनसे कई दौर की पूछताछ हुई थी। वहीं, अगर रिया चक्रवर्ती इस मामले को लेकर दोषी करार दी जाती हैं, तो उन्हें पूरे 10 साल जेल में गुजारने पड़ सकते हैं।
बताते चलें कि रिया की गिरफ्तारी इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों के बयान के आधार पर ही किया गया है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि रिया को जेल में बंद अभी और कितने दिन रहना होगा और इस ड्रग्स मामले में कौन से नए-नए खुलासे होने बाकी है…
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.