23 सितंबर, 2020 का दिन अहम होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 को लेकर चर्चा करेंगे। बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय आभासी इस खास बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में वह कोविड प्रतिक्रिया और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। यह राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश हैं, जैसे कि – महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि – ‘पिछले 24 घंटों में एक लाख से अधिक कोरोना रोगियों के ठीक होने से भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों के ठीक होने का रिकॉर्ड बना लिया है। इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या लगभग 45 लाख (44,97,867) हो गई है। परिणामस्वरूप ठीक होने की दर ने 80.86 प्रतिशत को छू लिया है।’मंत्रालय ने आगे कहा कि – ‘देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा (1,01,468) कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं और इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या लगभग 45 लाख (44,97,867) हो गई है। और तो और ठीक होने की दर 80.86 प्रतिशत पर पहुंच गई है।’इंतज़ार कल का है जब प्रधानमंत्री मोदी कोरोना को लेकर अपनी बात रखेंगे और ना जाने क्या कुछ नया ऐलान करेंगे!
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर