पटना के एक बड़े होटल में जनता दल राष्ट्रवादी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनता दल राष्ट्रवादी के अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने कहा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एक नई दिशा देने के लिए पार्टी बिहार में 150 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 30 वर्षों से लगातार लोगों को फरेब की एक मायाजाल में रखा गया. इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी मुस्लिम यादव समीकरण के साथ उतरेगी. पूर्व सांसद रंजन यादव ने अपने दोस्त लालू प्रसाद यादव और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा दोनों सरकारों ने दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ अन्याय किया. हमारी पार्टी दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हुए अत्याचार की इमानदारी से भरपाई करेगी. सब को वाजिब हक मिलेगा. बिहार के एक नई दिशा देने का काम किया जाएगा.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.