श्रद्धालुओं के लिए खुला शोमेश्वर महादेव मंदिर का पट,
अरेराज.शिव नगरी से प्रसिद्ध अरेराज स्थित शोमेश्वर नाथ मंदिर का पट आज दर्शनार्थियों के लिए आज खोल दिया गया । धार्मिक न्यास से आये दिशा निर्देश के आलोक में मठ ,मंदिर के महंथ श्री रविशंकर गिरी ने एहतियात के तौर पर दी गई मार्गदर्शिका का अनुसरण करते हुए आज बृहस्पतिवार की सुबह से श्रद्धालुओं के लिए महीनों से बंद पड़े पट को खोल दिया ।
केंद्र सरकार के गृह सचिव द्वारा जारी अधिसूचना व राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक 07-09-20 में दिए गए शर्तो के आलोक में बिहार में स्थित सभी मंदिरों की पूजा-पाठ,दर्शन,राग- भोग के लिये इज़ाज़त दी गई है साथ ही मठ- मंदिर के महंथ व धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों को मंदिर में जगह जगह सेनेटाइजर , श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क की अनिवार्यता , बृद्ध (65 वर्ष से ऊपर) व 10 वर्ष से कम के बच्चों को दर्शनार्थ नही आने की सलाह और सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ।मंदिर के खुलने से पांडा-पुजारियों व इर्द-गिर्द के हज़ारों व्यवसायी जिनके जीवन-यापन का एक मात्र सहारा श्रद्धालुओं पर टिका है ,उनमें उत्साह देखने को मिल रहा है ।
पवन उपाध्याय की रिपोर्ट.