सिनेमा जगत को सुपरहिट गानों की लड़ी से सजाने वाले दिग्गज गायकों में शुमार एसपी बालासुब्रमण्यम ने 74 वर्षीय में दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित थे और चेन्नई के ‘एमजीएम हेल्थकेयर’ में वह भर्ती थे।
गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हालांकि, बीच में उनकी तबीयत ठीक हो गई थी लेकिन बीते दिन अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। वहीं, 25 सितंबर, 2020 को एसपी बालासुब्रमण्यम ने 1 बजकर 04 मिनट पर दम तोड़ दिया।
एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशळ मीडिया के माध्यम से वीडियो साझा कर के दी थी। वहीं, 5 अगस्त को जारी किए संदेश में उन्होंने बताया था कि उनमें कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण पाए गए हैं। बालासुब्रमण्यम ने यह बताया था कि उन्हें हल्का हल्का बुखार और जुकाम हो रहा था जिसकी वजह से उन्होंने कोरोना वायरस का परीक्षण करवाया और अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
एसपी बालासुब्रमण्यम ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमाम दूसरी भाषाओं में उन्होंने सैकड़ों हिट गाने गाए हैं। यही नहीं, एसपी बालासुब्रमण्यम का नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है और तो और उन्हें पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा जा चुका है।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.