जेजे सेल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी बीजेपी को चुनाव जिताने सिवान पहुंच चुके हैं, कई दिनों से लगातार गांव-गांव घूमकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के बताए कार्यों को जनता को बता रहे हैं. नीरज तिवारी से जब कंट्री इनसाइड संवाददाता ने पूछा क्या चिराग पासवान जो विरोध का बिगुल बजा रहा है इसे पीछे कहीं बीजेपी तो नहीं, उन्होंने इसका अशफाक शब्द में खंडन किया, नीरज तिवारी कहा कि चिराग एक समझदार युवा नेता है, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, यह बहुत समझदार हैं, नितीश कुमार की पार्टी जदयू, भारतीय जनता पार्टी, और लोक जनशक्ति पार्टी तीनों मिलकर चुनाव लड़ेगा, इसमें कोई संशय नहीं. नीरज तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने न्यू इंडिया का नारा दिया और दिखना शुरू हो गया, कंट्री सेट सवाददाता से उन्होंने पूछा क्या कभी आप सोचे थे कि 370 धारा जम्मू कश्मीर से खत्म हो जाएगा, करोड़ों लोगों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा, करोड़ो लोगों को सुलभ शौचालय का लाभ मिलेगा, नई से नई शिक्षा नीति भारतीयों को एक गिफ्ट है, हमारे युवा मजबूत होंगे. पूरे चुनाव नीरज तिवारी सिवान में रहेंगे और बीजेपी को मजबूत करेंगे.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.