पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसान विरोधी बिलों को लेकर 25 सितंबर को किसानों द्वारा किए जा रहे पंजाब बंद को खुला समर्थन देते हुए पंजाबियों से अपील की कि वह किसानों द्वारा किए गए आह्वान को देखते हुए पंजाब बंद को हर पक्ष से कामयाब करके केंद्र की मोदी सरकार को बता दें कि पंजाबी उनके कानूनों को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे तथा उनको रद्द करवा कर ही सांस लेंगे। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया कि केंद्रीय सरकार द्वारा खेती सुधारों के नाम पर बनाए गए 3 नए कानून न सिर्फ किसानी बल्कि मजदूरों, दुकानदारों, व्यापारियों, आढ़तियों व सन्नतकारों के साथ-साथ पंजाब के हर वर्ग के लिए घातक सिद्ध होंगे। पंजाब बंद को सफल बनाने के लिए हर जिले मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बन्द का आह्वान किया लुधियाना मे भी वार्ड नंबर 28 इंचार्ज गुना गरचा के द्वारा लुधियाना दिल्ली रोड को बन्द करके किसान बिल का विरोध किया गया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे बन्द को सफल बनाया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर अखिल भारतीय मजदूर काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद शहजाद भी मौजूद रहे उन्होंने कहा यमराज की सरकार पहले दलित अल्पसंख्यक मजदूर को सताते हैं। अब किसानों को भी दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर रही है। किसान भाई दिल्ली के सत्ता को हिला कर रहेंगे। मोहम्मद शहजाद ने बताया भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहा पर जो किसान के साथ नहीं वो देश का नहीं, मैं किसानो के साथ हूँ और किसान विरोधी बिल के ख़िलाफ़ आज भारत बंद का समर्थन करता हूँ !
इस मौके पर सुच्चा ढंडारी कमलेश्वर कुशवाहा, दर्शन मान, सुजित शर्मा, संजय पंडित, रंजय विश्वकर्मा एव अन्य सदस्य मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.