दरभंगा/बेनीपुर- शांति एवं निष्पक्ष चुनाव संपादन को लेकर शनिवार को एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड अंचल एवं नगर कि अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई . इस अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दी . साथ ही आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन के लिए बिना पूर्व अनुमति के जुलूस ,सभा या कोई कार्यक्रम नहीं होने देने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया गया है.. साथ ही बिना अनुमति के धरना ,प्रदर्शन या किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम किए जाने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया गया है .एस डी ओ ने कहा की इस बावत 28 सितम्बर को सभी राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की बैठक बुलाई जाऐगी. धरौड़ा , नवादा एवं त्रिमुहानी चौक पर पुलिस पिकेट बना कर बेरिकेटिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों का सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है .जिससे की अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाई जाए और चुनाव को स्वच्छ और निर्भीक संपन्न कराई जा सके . इस दौरान एस डी पी ओ उमेश्वर चौधरी , भूमि सुधार उप समाहर्ता चंदन कुमार ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा ,सी ओ भुवनेश्वर झा ,बी डी ओ अमोल मिश्र ,थानाध्यक ब्रह़मदेव सिंह उपस्थित थे ।
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा