3 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों द्वारा अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण किया जाएगा और इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है।
मुख्यमंत्री की मानें तो सीमा पर बने हालात के अलावा रात में किसी आपात स्थिति में बचाव कार्य में मुश्किल आने की आशंका को देखते हुए पीएमओ ने रात में रुकने का कार्यक्रम से मनाही कर दी है और अब पीएम मोदी का एक दिन का ही कार्यक्रम होगा। बता दें कि यह कार्यक्रम सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच पूरा किया जाएगा। और हां, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 3 अक्टूबर की सुबह 9 बजे सासे हेलीपैड पर उतरेंगे और इसके बाद बीआरओ के गेस्ट हाउस में वह 10 मिनट के लिए रुकेंगे। फिर अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर पहुंचकर सुरंग का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि यहां पीएम मोदी सेना व आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारियों से चर्चा भी कर सकते हैं
खबरों की मानें तो टनल से होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौल में नॉर्थ पोर्टल पर पहुंच जाएंगे और वहां वह टनल का निरीक्षण कर सकते हैं।
इसी के साथ वह उत्तरी पोर्टल पर पहले लाहौल से मनाली की ओर जाने वाली एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाएंगे व प्रदेश पर्यटन विभाग के बनाए एक पर्यटन स्थल का अवलोकन भी करेंगे। यही नहीं, सिस्सू में जनसभा कर सोलंगनाला आएंगे और यहां पार्टी के विधायकों, सांसदों व मंत्रियों को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि इसके बाद पीएम सासे आएंगे और यहां से फिर वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.