पटना में हृदय रोगियों के लिए भगवान और पटना के प्रसिद्ध हृदय सर्जन डॉक्टर विकास कुमार ने हृदय रोगियों को की सलाह, कोरोना काल में गंभीर ही नहीं बल्कि मामूली या बिना लक्षणों वाले मरीज को भी हृदय रोग की परेशानियां पैदा कर रहा है, कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों को अगर सांस लेने में तकलीफ हो,शरीर में कमजोड़ी ना समझें. दिल के मरीज की 6 माह तक निगरानी आवश्यक है. कोरोना के मरीजों को दिल में सूजन एक गंभीर समस्या बन कर उभरी है, नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लापरवाही से हृदय में रक्त की धमनिया ब्लॉक हो सकती है, और रक्त के थक्के जमने से भी बचना है, बिहार के प्रसिद्ध हृदय चिकित्सक डॉ विकास ने सभी बिहार वासियों और बिहार के अगल-बगल राज्यों के लोगों को दी सलाह, अगर आपको कोरोना हो जाता है, हृदय की देखभाल के लिए व्यायाम -योगा करते रहें, और थोड़ा भी दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.