बिहार विधानसभा चुनाव पास आ रहा है और ऐसे में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की एक अहम बैठक दिल्ली में आयोजित की गई। खबरों के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर ही इस खास बैठक को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान क्या हुआ बस उसके बाद से ही एनडीए में सीटों को लेकर खलबली सी मच रही थी। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर 30 सितंबर, 2020 को अंतिम निर्णय लिये जाने की संभावना जतायी जा रही है। और तो और इस बैठक के लिए जदयू और लोजपा के शीर्ष नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया था। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह भाजपा और जदयू के बीच अंतिम बातचीत हो सकती है।
बताते चलें कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार होने के बाद – जदयू-भाजपा और मांझी की पार्टी के बीच तालमेल का आधिकारिक एलान हो सकता है। यही नहीं, अगर चिराग पासवान की लोजपा एनडीए से अलग होने का फैसला करती है तो इसका फायदा जदयू को पूरा मिल सकता है। लोजपा के अलग होने पर जदयू के खाते में 127 सीटें आएंगी।
प्रिया की रिपोर्ट.