पटना । जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू के समक्ष बहादुरपुर हाऊसिंग कॉलोनी गली नंबर – 12 के निवासी व भाजपा नेत्री संगीता गुप्ता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । वह पिछले पटना नगर निगम के बार्ड नंबर – 42 से चुनाव लड़ी थी । लेकिन संगीता गुप्ता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से बहुत थोड़े मतों के अंतर से पिछड़ गयी थी। कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजेश रंजन पप्पू के समक्ष जाप(लो•) की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान संगीता गुप्ता के साथ सैंकड़ों जुझारू महिलाओं की टोली भी सदस्यता ग्रहण की। साथ ही लबों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए भाजपा विधायक अरूण कुमार सिन्हा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।जाप (लो) की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत संगीता गुप्ता ने कहा कि बिहार को भाजपा और सांप्रदायिक शक्तियों के हाथों से बचाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू के जातिवादी सोच से बाहर निकलने के उद्देश्य से शामिल हुए हैं। राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि संगीता गुप्ता के साथ सैंकड़ों जुझारू महिलाओं के पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को एक नई ताकत और ऊर्जा का संचार हो रहा है। इन्होंने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व को इससे बल मिला है। तीस साल वनाम तीन साल के जाप (लो•) के संकल्प को पूरा करने की दिशा में कारगर कदम साबित होगा। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश लालू ने कहा कि बिहार का चुनाव तीस साल के जंगलराज, लूट, भ्रष्टाचार तथा अपराधियों के संरक्षण देने वाली सरकार बनाम तीन साल जाप (लो•) के बीच होगा। बस आप जैसे लोगों की सहयोग और समर्थन की जरूरत है।