दरभंगा-डाक विभाग द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद के द्वारा अपने कार्यालय सभागार मे आज भारतीय डाक का 166वे स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद ने सभी को शुभकमनाए एवं बधाई दी । इस अवसर पर डाक अधीक्षक महोदय ने कहा की डाक विभाग हमेशा से देश की आर्थिक एवं सामाजिक विकाश मे अग्रणी निभाता रहा है एवं अपने विभिनय सेवायों को डाक सेवा से जन सेवा मे चरितार्थ किया है ।डाक विभाग जन कल्याणकारी अनेक सेवाएँ प्रदान करती है जैसे लघु बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बीमा योजना, आधार सुधार एवं बनाना, पासपोर्ट सेवा, सामाजिक सुरक्षा योजना, नरेगा एवं वृद्धावयसथा पेंशन का भुगतान, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ का हस्तरंतरण लाभार्थी के घर पर भुगतान कर स्वय एवं देश की छवि को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है । डाक विभाग के कर्मचारी अपने कर्तवय परायणता से विभाग एवं राष्ट्र को आर्थिक समृद्धि मे सहयोग करते रहेंगे । डाक अधीक्षक ने हाल मे कर्मियों द्वारा डीबीटी एवं सुकन्या खाते मे अव्वल रहने की सराहना की । इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय) बी एन त्रिवेदी, नॉर्थ सब डिविजन हेड सौरभ सुमन, वेस्ट सब डिविजन हेड राजू कुमार, बिनोद कुमार , प्रेमकुंज दयाल , विद्यानंद सरस्वती , शशि शेखर, बिम्लेन्दु दास, रंजीत कुमार, यमिनी शेखर, सोनी कुमारी , प्रेमलता आदि उपस्थित थे ।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा