बेनीपुर -विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग के दौरान बहेड़ा थाना पुलिस ने जयंतीपुर दाथ चौक पर एक बोलोरो गाड़ी से दो लाख रुपया नगद बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा , नवादा एवं जयंतीपुर दाथ चौक पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जयंतीपुर दाथ चौक पर चेकिंग के दौरान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र से दरभंगा जा रही बीआर 07पी 8935 नम्बर की बोलोरो गाड़ी को रोककर जांच किया जिसमें 2 लाख नगद रुपए बरामद हुआ। गाड़ी पर सवार घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बिसैला गांव के सुमन यादव से उक्त रुपये के बारे में पूछ ताछ किया। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने और न ही कोई साक्ष्य दिया । जिसके बाद पुलिस ने उक्त रुपया को जब्द कर लिया। बाद में वाहन जांच स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तारडीह प्रखंड के कनीय अभियंता गंगा प्रसाद लगभग तीन घंटा विलंब से पहुंचा।तब जाकर जब्त रुपया का सूची तैयार किया गया। वहीं उक्त रुपया के संबंध में सुमन यादव ने बताया कि रुपया दरभंगा समर्थित महाराजा ट्रेक्टर एंजेसी को देने जा रहे थे। उक्त एंजेसी से विगत दो साल पहले ट्रेक्टर लिया था।जिनका पैसा मेरे यहां बकाया था।जिसका भूगतान करने के लिए जा रहे थे।
गणपत मिश्रा, संवाददाता, दरभंगा