लुधियाना में गोबिंद बिरला ग्रुप यूथ क्लब ढंडारी एव बाल्मीकि समाज के समर्थकों ने शुक्रवार की शाम मनीषा की न्याय के लिए पीपल चौक से ढंडारी मस्जिद तक कैंडल मार्च निकाला।
उत्तरप्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर देर शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर रोष जताया। मनीषा के लिए इंसाफ की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए।
सुन्दर बिरला एव बिन्दर बिरला के नेतृत्व में कैंडल मार्च में समर्थकों ने केन्द्र और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते सुने गए। बाल्मीकि समाज के सदस्यों द्वारा कहा गया कि मनीषा को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा जब तक न्याय नहीं मिल जाता। इस मौके पर काला बिरला, राजेश पांडेय, राज पांडेय, रज्जी, मोहित बिरला, अंसारी लुधियाना, अजय पटवारी, रामू, मुकेश वाल्मीकि, प्युश एव अन्य सदस्यो कि मौजूदगी मे कैंडल मार्च निकाला गया।
निखिल दुबे की रिपोर्ट.