मनाली. दस साल का इंतजार खत्म होने जा रह है. लाहौल स्पीति के लिए यह समा किसी उत्सव से कम नहीं है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली-लेह मार्ग पर सामरिक महत्व की 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ की लागत से बनी यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है. टनल की शुरुआत से सेना इस मार्ग से चीन से सटी सीमा लद्दाख और पाकिस्तान से सटे कारगिल तक आसानी से पहुंच जाएगी. साथत ही मनाली और लेह के बीच दूरी 46 किमी कम हो गई है. मात्र डेढ़ घंटे में मनाली से केलांग पहुंचा जा सकता है. पीएम मोदी फिलहाल, चंड़ीगढ़ पहुंच गए हैं.पीएम मोदी हवाई जहाज से दिल्ली से सुबह सात बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट रवाना होंगे. यहां से 7:55 बजे मनाली के सासे हेलीपैड के लिए उड़ान भरेंगे. 9:10 बजे मनाली में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. इसके बाद मोदी सड़क मार्ग से सासे गेस्ट हाउस जाएंगे. 9:35 पर साउथ पोर्टल, 10 से 11:45 बजे तक उद्घाटन समारोह चलेगा. 11:50 पर पीएम टनल से होकर नॉर्थ पोर्टल औरर 12 से 12:45 तक सिस्सू में जनसभा करेंगे. इसके बाद 12:50 पर वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे.दोपहर बाद 2:05 बजे सासे हेलीपैड रवाना होंगे और 2:20 पर चंडीगढ़ रवाना होंगे. चंडीगढ़ से 3:40 पर वह हवाई जहाज से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और शाम 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. टनल में हर 150 मीटर की दूरी पर टेलीफोन सुविधा होगी. 60 मीटर पर हाइड्रेंट, हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास, प्रत्येक 2.2 किमी में वाहन मोड़ सकेंगे. हर 1 किमी में हवा की गुणवत्ता चेक होगी। हर 250 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मनाली के सासे हेलीपैड पर लैंड करेंगे. यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे. राजनाथ सिंह एक दिन पहले ही मनाली पहुंच गए थे. इस दौरान पीएम सड़क मार्ग से धुंधी में साउथ पोर्टल पहुंचकर टनल का उद्घाटन करेंगे. टनल से गुजरने के बाद नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू झील के समीप चंद्रा नदी के बीच एक टापू में पीएम मोदी लाहौल के 200 लोगों को संबोधित करेंगे.बस को दिखाएंगे हरी झंडी.कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नॉर्थ पोर्टल में निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर 15 बुजुर्ग यात्रियों को साउथ पोर्टल की तरफ रवाना करेंगे. ये 15 लोग वह हैं, जिनका टनल निर्माण के लिए किए गए प्रयासों में अहम योगदान है.निगम के आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि बस को सजाने के बाद इसे एनएसजी के हवाले कर दिया है.
अनुज मिश्रा की रिपोर्ट /