बिहार विधनसभा चुनाव से पहले राजद पर गिरा गाज। राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मल्लिक की रविवार सुबह अपराधियों ने मुर्गी फॉर्म रोड स्थित घर में घुसकर हत्या कर दी। तीन नकाबपोश अपराधी आए और 40 साल के मल्लिक के सिर और छाती में तीन गोलियां मारीं। घरवाले घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाए, मगर कुछ ही देर में मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता और पत्नी ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव समेत पांच ज्ञात और तीन अज्ञात को नामजद करते हुए प्राथिमकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, कालू पासवान, मानोज पासवान, पवन, अनिल साधू और सुनीता देवी ने हत्या करवाई है। खजांची हाट थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।
परिजनों का आरोप है कि शक्ति रानीगंज विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके लिए पार्टी की ओर से 50 लाख रुपए मांगे। बाद में पार्टी से निकाल भी दिया। शक्ति निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरना चाहते थे, इसलिए हत्या करवा दी गयी। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा, सदर एसडीपीओ आनंद पाण्डेय और खजांची हाट थाना प्रभारी सुनील कुमार मण्डल मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर उनका बयान लिया। एसपी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।