जम्मू-कश्मीर से आतंकी का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि पुलवामा के पंपोर में कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे और तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
बता दें कि इस आतंकी हमले में अब तक 2 जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है जबकि 5 जवान बुरी तरह से घायल हैं। फिलहाल इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरु कर दी गई है।
बताते चलें कि 27 सितंबर, 2020 को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी मुठभेड़ हुई थी। वहीं, सुरक्षाबलों के पास 2-3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट भी सामने आया था और इसके बाद से ही आपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।