मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा राज बिहार को सशक्त बनाने के लिए युवा कर्मठ महिला के रूप में अंजू आरा का चुनाव किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमराव इस ऐतिहासिक स्थान से चुनाव लड़ा कर पूरे बिहार को एक संदेश देना चाहते हैं.बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और जनता दल यूनाइटेड की कर्मठ, सशक्त, महिला प्रवक्ता अंजुम आरा को नीतीश कुमार ने टिकट देकर चौका दिया, अंजुम आरा जब महिला आयोग बिहार की अध्यक्ष हुआ करती थी , उस समय एक भी याचक महिला महिला आयोग से खाली हाथ नहीं लौटा करती थी. इसका इतिहास रहा है, गरीबों की मसीहा रही अंजुम आरा शिक्षा में सशक्त और लॉ की पढ़ाई करने वाली नीतीश कुमार के भरोसेमंद महिला प्रवक्ता रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान रखते हुए महिला और अल्पसंख्यक कर्मठ और इमानदार महिला के रूप में बिहार में पहचान रहा है. इनके शिक्षा दीक्षा फुलवारीशरीफ हाई स्कूल से ही हुई है, नगर परिषद में रहे हैं, ला ग्रेजुएट है. महिलाओं और अल्पसंख्यकों के विकास में पूर्ण योगदान रहा है और हमेशा उन्हें आगे बढ़ाने का काम करती हैं. अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए कई योजनाओं में सलाह मुख्यमंत्री ने माना है. मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय अस्थाई भवन में जा रहा है उसके लिए अंजुम आरा का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
कौशलेन्द्र पाण्डेय.