एक बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी के पुत्र, दलित चिंतक, और पटना फतुहा के विधानसभा के बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी राज किशोर पासवान ने गंभीर आरोप लगाया. राज किशोर पासवान ने कहा देश को स्वतंत्रता हुये. आज कितने साल हो गये लेकिन इतिहास में लिखा जायेगा की आज भी वहा सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. फतुहा में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. सर्वजनिक शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. अगर मैं फतुहा से विधायक चुना जाता हूं तो सबसे पहले वहां जनता के लिये सार्वजनिक शौचालय बनवा दूंगा . राज किशोर पासवान ने कहा फतुहा में आज भी सुविधा के नाम पर भारी कमी नहीं है,वहा स्कील लोगों की कमी नहीं है. उनको सिर्फ पैसे की जरूरत है उनके किए हुए काम विश्व के मानचित्र पर दिख जाएंगे. राज किशोर पासवान ने दावा किया अथवा मैं हैंडलूम का काम एक नंबर का हो सकता है. प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था फेल है. स्वास्थ्य के नाम पर खानापूर्ति है, वहा डॉक्टर प्रतिदिन नहीं बैठते हैं, राज किशोर पासवान ने दावा किया आज भी मतदाता पहचान पत्र लेने के लिए जनता को ₹50 देकर मतदाता पहचान पत्र लेना पड़ता है, राज किशोर पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. अगर राज किशोर पासवान फतुहा से विधायक चुने जाते हैं, तो सबसे पहला पहला काम प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का करेंगे. उसके बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत है जो पूरा करेंगे.
डॉ. संजीव सिंह की रिपोर्ट.