लुधियाना अंबेडकर भवन में वीरवार को रोजगार स्कीम के तहत पिछडी श्रेणी के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया जिसकी अगुवाई जिला जनसंपर्क सूचना अधिकारी ने की इस दौरान पंजाब सरकार के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब ने बताया कि सरकार की ओर से स्वरोजगार के लिए बहुत कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाया जा रहा है। इस स्कीम के द्वारा 2020-21 के दौरान 7 से 51 लाभार्थियों को कर्ज दिया गया।
सरकार द्वारा यह स्कीम साल 1976 के दौरान शुरू किया गया था जो कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 1992 के दौरान लाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ी जाति के लोगो के लिए सहायता राशि कॉर्पोरेशन (एन०बी०सी०अफ०डी०सी०)की स्थापना किया गया जो कि बैक फीको को राज्य सरकार पिछड़ी जाति के आर्थिक सहायता के लिए चैनलाइजिंग एजेंसी की योजना बनाई गई थी। कॉर्पोरेशन द्वारा -1976-1977- से लेकर अभी तक इस स्कीम के तहत 160798 लाभार्थीयो को, 26251,28/-लाख रुपये की रकम दिया जा चूका हैं।
मौके पर चंडीगढ़ की कर्ज शाखा के इंचार्ज सुखविंदर सिंह, फील्ड अधिकारी मोहाली रविंद्र कुमार, जिला भलाई अधिकारी राजेंद्र कुमार एव अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शशिकांत मिश्रा.