लुधियाना ग्यासपूरा में पिछले 4 अक्टूबर से अंबेडकरनगर में मानव सेवा संस्थान द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा आयोजित सप्ताह में लोगों को कथावाचक श्री विजय पांडेय व्यास द्वारा भागवत कथा सुना कर ईश्वरीय अमृत वर्षा से तृप्त किया जा रहा है।
शमी समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कल इस कथा में पूर्वांचल के वरिष्ठ समाज सेवक ए एन मिश्रा मजदूरों के दिलों की धड़कन कामरेड चितरंजन कुमार एव राज सिंह राजपूत, सोनू पांडे, दूधनाथ यादव, टीम युवा के संचालक वरिंदर कश्यप यादव, अहिर समाज के अध्यक्ष डॉक्टर आरके यादव, भागीरथ यादव, और हजारों की तादाद में इलाके के भगवत प्रेमी सज्जनों ने उपस्थित होकर कल कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद प्राप्त किया।
इस अवसर पर बोलते हुए ए एन मिश्रा ने कहा की वर्षों से मानव सेवा संस्थान द्वारा लुधियाना की विभिन्न क्षेत्रों में भागवत कथा का आयोजन समाज को ईश्वरीय प्रेरणा देता है, और आज जब कि समाज पिछले छह-सात महीनों से कोरोना की महामारी से त्रस्त होकर डरा हुआ है उस स्थिति में यह कथा समाज को एक अतिरिक्त शक्ति और संजीवनी के रूप में शक्ति प्रदान कर रही है। पंडाल में बैठे लोगों के चेहरों पर मुस्कान उनको इस करोना के भय से मुक्ति का एहसास करा रही है। इस कथा से सारा समाज जो विश्वास प्राप्त कर रहा है वह एक बहुत बड़ी प्रेरणा है। मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष दया शंकर शुक्ला और इसके आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिनेश मिश्रा उनके सहयोगियों बृज भूषण सिंह, प्रभा शंकर तिवारी के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।
निखिल दुबे.