पटना /दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाव खो गए, अभी अपने आंसू को रोक नहीं पाए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किया. बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ में रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा बहुत ही मधुर भाषी व्यक्ति थे रामविलास जी. डॉक्टर अनिल सुलभ ने कहा हम उन्हें नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की और चिराग पासवान को गले लगा लिया.
दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा रामविलास जी सामाजिक न्याय के लिए उनके अटल प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा अपने कुशल व्यवहार और कल्याण के कार्यों को रामविलास पासवान जी सदैव हमारी स्मृति में बने रहेंगे, प्रभु उनको श्री चरणों में स्थान दे. कांग्रेस अध्यक्षा के बेटा राहुल गांधी ने कहा देश ने एक नेता क दिया, जिसने देश में बिहार की पहचान दें उन्होंने हमेशा गरीब और कमजोर के अधिकारों की रक्षा की.
लखनऊ / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा रामविलास जी एक विलक्षण प्रतिभा के धनी पॉलीटिशियन थे. मायावती ने भी रामविलास जी को याद करते हुए कहा देश ने एक बेटा को खो दिया.
पंजाब / मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.
मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्र सरकार के दूत के रूप में रामविलास पासवान के अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. भाकपा नेता डी राजा और शरद पवार ने रामविलास पासवान के दिल्ली आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.