कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और इस बार उनका निशाना वीवीआईपी हस्तियों के आने-जाने के लिए विमान खरीदने को लेकर है।
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्रक में यात्रा कर रहे सेना के जवानों का एक वीडियो जारी किया और कहा कि जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेजा जा रहा है।
राहुल गांधी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि – ‘हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और प्रधानमंत्री के लिए 8,400 करोड़ के हवाई जहाज। क्या यह न्याय है?’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए खरीदे गए वीवीआईपी विमान को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
बताते चलें कि राहुल गांधी ने जो वीडियो जारी किया है उसमें यह साफ दिख रहा है कि वाहन के अंदर बैठे कई सैनिक कथित तौर पर यह चर्चा कर रहे हैं कि गैर-बुलेटप्रूफ ट्रकों के जरिए उन्हें भेजना कैसे खतरनाक है। देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस सांसद ने वीवीआईपी विमानों को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा है।
प्रिया की रिपोर्ट.