हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को जनता ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया. जिस जनता की ताकत से अमिताभ बच्चन महानायक बने . उसी जनता ने उन्हें आज अपनी ताकत का एहसास करा दिया. हर विषय पर मुखर होकर बोलने वाले अमिताभ बच्चन ने क्यों मोनी बाबा का रूप धारण कर लिया, एक शब्द उन्होंने बिहार के लाल सुशांत पर नहीं बोला, अपनी बहू के मैनेजर और बेटियों की रक्षा की बात करने वाले अमिताभ बच्चन ने दिशा की मौत पर एक बार नहीं बोला. आरक्षण फिल्म में बेटी का रोल निभाने वाली दीपिका पादुकोण जब ड्रग्स केस में संलिप्त पाई गई फिर भी अमिताभ बच्चन ने कुछ नहीं बोला. आखिर अमिताभ बच्चन ने मोनी बाबा का रूप धारण क्यों कर लिया. अमिताभ बच्चन जया बच्चन से डरते हैं, ड्रग्स केस में राज्यसभा में मुखर होकर बोलने वाली जया बच्चन आखिर क्यों ड्रग्स सप्लाई करने वालो का बचाव करती हैं, क्या देश से ड्रग्स समाप्त नहीं होना चाहिए. हिंदी सिनेमा में जो गंदगी आ गई है क्या समाप्त नहीं होना चाहिए. अमिताभ बच्चन को जो भी मिला ओ सब देश के लोगों का है. टैक्सपेयर का है, गरीबों का है, अभिताभ को जनता को जबाब देना चाहिए की फ़िल्म नगरी में जो धुंध है ओ आखिर क्यों. अनेक सवाल है जो अगले अंक में पूछे जायेंगे.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.