बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के द्वारा होटल पनास में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, इसमें परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा किया गया. ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों का धन का जांच करने का मांग किया गया. परिवहन व्यवसाय की दयनीय स्थिति पर सरकार के द्वारा मदद का मांग किया गया. सरकार से मांग किया गया कि रोड पर जो पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की जाती है, फाइनेंसर के गुंडों द्वारा जो तबाह किया जाता है, इस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है, कहीं-कहीं पर महा जाम लग जा रहा है इस पर तत्काल सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, राज्य में अनावश्यक नो एंट्री की सरकार को घोषणा करनी चाहिए. ड्राइवर और खलासी यों के लिए 2500000 दुर्घटना बीमा काम सरकार से द्वारा किया गया. चेचिस, टायर, को जीएसटी को कम करने का मांग किया गया. परिवहन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दे बिहार सरकार. फिटनेस के नाम पर जो सरकार के द्वारा लूट किया जाता है उसको रोक लगाने का तुरंत ऑडर किया जाये. बालू गिट्टी के दाम में पारदर्शिता की जरूरत है. उच्च न्यायालय में द्वारा पूर्व में दिए गए आदेशों को लागू करने का मांग.
विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट.