गोविंदगंज के युवा और ऊर्जावान विधायक-विधायक दल नेता -लोक जनशक्ति पार्टी, राजू तिवारी ने गोविंदगंज विधानसभा से अरेराज में नामांकन किया. अभी वर्तमान में बिधायक राजू तिवारी लोक जनशक्ति पार्टी के पार्लियामेंटरी बोर्ड के बिहार अध्यक्ष भी हैं. गोविंदगंज विधानसभा के उनके समर्थकों की मांग पर चिराग पासवान ने उनको गोविंदगंज से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया. राजू तिवारी क्षेत्र में बहुत ही लोकप्रिय विधायक रहें है. रंजन कुमार ने कहा की विधायक जी ने बहुत काम किया है और कामों की नदियां बहा दिया है. जनता के प्यारे और दुलारे रहे राजू तिवारी 24 घंटा अपने क्षेत्र की जनता के लिए तत्पर रहते हैं. नामांकन के समय उनके भाई और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजन तिवारी में उपस्थित रहे. राजन तिवारी ने गोविंदगंज की जनता से अपील किया उनके बड़े भाई राजू तिवारी को पुनः एक बार सेवा का मौका दें. विकास की नदियां बहा दूंगा. क्षेत्र के अनेक जनता ने चिराग पासवान को बधाई दी.
रुपेश कुमार की रिपोर्ट.