बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी पर बड़ा हमला बोला, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी से हमारा कोई गठबंधन नहीं, हमारा गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में, विकासशील इंसान पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी हम, मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन है. चारों की पार्टी एनडीए एलाइंस है. संबित पात्रा ने बड़ी ही मजबूती से कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. चिराग पासवान को बीजेपी ने बहुत है मौका दिया. चिराग पासवान अहम के शिकार हो गए. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी कहा नीतीश हमारे नेता है और उन्ही की अगुवाई में चुनाव लड़ा जा रहा है, चिराग पासवान से किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडिस का महत्वपूर्ण बयान कहा उन्होंने प्रधानमंत्री की सारी रैलियों में मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.