दिल्ली/लद्दाख. भारत-चीन के बीच वास्ताविक नियंत्रण रेखा को लेकर जारी विवाद के बीच भारतीय सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया सैनिक संभवत: गलती से भारतीय सीमा में घुस आया है. सूत्रों ने कहा कि सैनिक को तय प्रोटोकॉल के तहत सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चीनी सेना को वापस सौंप दिया जाएगा.भारतीय सेना के हवाले से जानकारी मिली है कि पकड़े गए चीनी सैनिक का नाम कॉर्पोरल वांग या लॉन्ग है जो कि पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में एलएसी के पार करने के बाद पकड़ा गया. सेना ने बताया कि लॉन्ग को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए चिकित्सा सहायता, भोजन और गर्म कपड़े दिए गए हैं.समाचार के अनुसार ‘लद्दाख के चुमार-डेमचोक क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा चीनी सैनिक को पकड़ा गया. वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया होगा. तय प्रक्रिया का पालन करने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें वापस चीनी सेना के पास भेज दिया जाएगा.’अपना याक बरामद करने भारत में आ गया चीनी सैनिक- सूत्रों ने कहा कि चीनी सेना के छठी मोटराइज्ड इन्फैन्ट्री डिवीजन के सिपाही से पूछताछ की जा रही है कि वह किसी जासूसी मिशन पर था या नहीं. कहा कि उसके पास से सिविल और सैन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.सूत्रों ने दावा किया कि चीनी सैनिक अपना याक ढूंढने के लिए भारत में आ गया. सूत्रों ने कहा कि वह अकेला था और उसके पास कोई हथियार नहीं था. सूत्रों की ओर से बताया गया, ‘अगर उसने अनजाने में प्रवेश किया है, तो उसे प्रोटोकॉल के अनुसार वापस चीनी सेना को सौंप दिया जाएगा.’ यह घटना रविवार रात की बताई गई है. सूत्रों ने कहा कि सेना अब एक औपचारिक बयान तैयार कर रही है.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.