पटना. बिहार में विधानसभा का चुनाव इस बार लालू प्रसाद यादव के बगैर लड़ा जा रहा है. लालू की अनुपस्थिति में पार्टी के प्रचार की पूरी कमान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है, जिन्हें गठबंधन का सीएम उम्मीदवार भी कहा जा रहा है. लालू प्रसाद की कमी ना केवल उनके परिवार और कार्यकर्ताओं को खल रही है बल्कि चुनावी जनसभाओं में भी इसकी झलक देखने को मिल रही है.दरअसल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद है इस कारण इस बार के चुनाव में उनकी भौतिक सक्रियता नहीं हो सकी है, हालांकि लालू प्रसाद की अनुपस्थिति को काफी हद तक उनके ऑफिस द्वारा ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से दूर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन बिहार की चुनाव की पहचान माने जाने वाले लालू का रंग अभी तक लोगों की से चढ़कर नहीं बोल सका है.इसकी बानगी चुनावी जनसभाओं में भी देखने को मिल रही है. दरअसल लालू चुनावी जनसभाओं में भी लोगों को अपने अंदाज से हंसाते थे और बहुत बड़ी बात कह जाते थे लेकिन इस बार के चुनाव में ना तो लालू मंच पर दिख रहे हैं और ना ही वो किसी किसी रोड शो या फिर हेलीकॉप्टर में दिख रहे हैं, ऐसे में लालू की रैली के लिए कार्यकर्ता मिस यू कभी नारा दे रहे हैं. उनकी एक ऐसी ही तस्वीर जिसमें तेजस्वी यादव की जनसभा में राजद के कार्यकर्ता मिस यू लालू वाला मैसेज लेकर खड़े हैं, को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी शेयर किया है.राबड़ी देवी ने इस फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है बेटा तेजस्वी के सामने जनता मालिक यानी लालू जी को ऐसे याद कर रही है।बिहार चुनाव में लालू प्रसाद की कमी उनके विरोधी भी महसूस कर रहे हैं लेकिन साथ में ये भी कहना नहीं भूल रहे कि अगर लालू जेल से बाहर होते तो उनको यानी एनडीए को इससे लाभ ही मिलता. लालू प्रसाद के मैसेज को उनके समर्थकों तक पहुंचाने की कोशिश पार्टी के स्टार प्रचारक भी कर रहे हैं.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.