प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक परिवार के सदस्य की तरह देश को संबोधित किया और कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चेताया।
यूं तो पीएम मोदी अब तक देशवासियों से कई बार रूबरू हो चुके हैं, जिसमें कई बड़े ऐलान भी उन्होंने किए हैं पर 20 अक्टूबर, 2020 को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में त्योहारों से पहले आम लोगों के लिए सावधानी की बात कही और लोगों से नियमों का पालन करने की भी अपील की।
पीएम मोदी ने साफ कहा कि “एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं और थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है, हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है… जीवन की जिम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनो साथ-साथ चलेंगे तभी जीवन में खुशियां बनी रहेंगी… मैं आज मीडिया और सोशल मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूं कि आप जागरूकता लाने के लिए इन नियमों का पालन करने के लिए जितना जन-जागरण अभियान करेंगे… यU आपकी तरफ से देश की बहुत बड़ी सेवा होगी…”
आगे प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि – “कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है… यह ठीक नहीं है। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं।
तो दोस्तों, आईएन भी आपसे यही गुजारिश करता है कि कोरोना को हल्के में ना लें और सवाधानियां ज़रूर से बरतें।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.