बिहार में चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है सवालों और जवाबों का सिलसिला लगातार जारी है और इसकी तैयारियों में भी कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है।
ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का नेतृत्व कर रही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर बड़ा हमला बोल दिया हैं। दरअसल, पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए एक वीडियो साझा कर दिया है। इस खास वीडियो में वह मुख्यमंत्री पर कुर्सी के मोह की वजह से राज्य के विकास की अनदेखी करने का बड़ा आरोप लगाया गया है।
वहीं, दूसरी ओर लोजपा सांसद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें ब्रह्मभोज का आमंत्रण तक दे दिया है। और तो और इसके अलावा तेजस्वी ने भी भाजपा पर निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव हर चुनावी सभा में इस बात का एलान करते नज़र आ रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। इस पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर जमकर तंज कसा है।
बता दं कि गोपालगंज के भोरे और सीवान के जीरादेई में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल कुछ लोग कह रहे हैं कि इतनी नौकरी देंगे, लेकिन कहां से देंगे और इसके लिए पैसा कहां से आएगा। उन्होंने कहा, जब इतने लोगों (10 लाख लोगों) को नौकरी देंगे, तब बाकी को क्यों छोड़ देंगे।
यही नहीं, नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की तरफ परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा – “जिसके कारण से जेल गए, उसी पैसे से व्यवस्था करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि जो काम हो ही नहीं सकता, उसके लिए पैसा कहां से आएगा। नकली नोट लाएंगे या जेल से आएगा पैसा…”
आगे मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा – “इससे भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। एक-एक काम करके राज्य को प्रगति के रास्ते पर लाए हैं। मौका देंगे तब और काम करेंगे…” साथ ही कुमार ने राजद नेता पर निशाना साधते हुए यह सवाल किया कि 15 साल में जब मौका मिला था तब कितने लोगों को नौकरियां दी थी? मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो छह लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी और काफी संख्या में लोगों को काम का अवसर भी दिया।
बताते चलें कि तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसका मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि – ‘भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसका एक भी मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के बैसाखी बने हुए हैं।’
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.