पूर्व मंत्री सह परसा विधायक श्री चंद्रिका राय जी के जनसंपर्क विभाग द्वारा क्षेत्र मे घूम रही नुक्कड़ नाटक रथ पिरारीडीह पंचायत के विभिन्न गाँव में पहुँची. कलाकारों ने पूर्व मंत्री सह परसा विधायक श्री चंद्रिका राय जी के विकास कार्यों एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों के बारे में बताया. कलाकारों ने बताया मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में शराबबंदी, बालिका योजना, जीविका योजना, नीतीश कुमार ने विकास की नदियां बहा दी है. कलाकारों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.