बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या ने अपने पिता चंद्रिका राय को जिताने की मार्मिक अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा मैं सर्वप्रथम स्वर्गीय मुख्यमंत्री दरोगा बाबू के क्षेत्र को नमन करता हूं, उसके बाद उन्होंने कहा हमारे मित्र चंद्रिका राय जी पहली बार 1985 में जब विधानसभा में विधायक बन कर आये थे और मैं भी पहली बार विधानसभा पहुंचा था, इनका भाषण सुनकर इनको बधाई देने अपने कुर्सी छोड़ उनके पास पहुंच गया. मैंने उनको बधाई दी. मुख्यमंत्री ने मार्मिक अंदाज में कहा भाई चंद्रिका जी के बेटी के साथ क्या हुआ किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. इसका जवाब प्रकृतिक देगा. भविष्य मे आप सबको दिखाई देगा. आज लड़कियां लड़कों के बराबर पड़ रही है, जीविका समूह के माध्यम से एक करोड़ 10लाख महिलाएं लाभान्वित है. प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था को ठीक किया. गरीब बच्चों को स्कूल भेजने के लिए टोला सेवक और तालिमी मरकज की भर्ती की. ताकि लोग स्कूल बच्चों को भेज सकें. एक दिन बिहार अपहरण उद्योग के नाम से जाना जाता था. आजा 12:00 बजे रात में कहीं भी आ जा सकते हैं. दाएं -बाएं काम करने वाले लोग तो होते ही हैं समाज में. 15 वर्षों के विकास का मैंने ऐसा जाल बुना की आप महसूस कर सकते हैं. महिलाओं को 35% आरक्षण दिया. आज हर घर में बिजली है, इसकी व्यवस्था महीने की. आम जनता को दिक्कत ना हो इसको लोक शिकायत निवारण कानून बनाया. आगे मौका दें प्रेम भाईचारा, सद्भाव में कभी कमी नहीं होगी. इसी के साथ आपसे अपील और आग्रह करता हूं चंद्रिका राय जी को 50,000 से ज्यादा मतों से चुनाव जिताने का काम करें.
कौशलेन्द्र की ग्राउंड रिपोर्ट.